Oplus_131072

झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा में बालू खनन को लेकर चल रहे ग्रामीण और पट्टा धारक का विवाद आज फिर से गर्मा गया। इधर, अनियमितता की शिकायत पर सुबह ही खनिज विभाग ने बालू का ठेका लेने वाली कम्पनी का पट्टा निरस्त कर दिया। इसके बाद भी बालू का अवैध खनन जारी रहने पर हंगामा खड़ा कर दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने अवैध खनन कर बालू परिवहन का विरोध करते हुए बालू से भरे डंफर रोक कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। दरअसल मऊरानीपुर के नवादा के के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि बालू पट्टा धारक का जहां स्वीकृत हुआ है, वहां से बालू न निकाल कर नियम विरुद्ध दूसरे स्थान डूब क्षेत्र से बालू का अवैध रूप से खनन कर रहे हैं। इसकी जांच जारी थी। खनिज विभाग ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच के बाद बालू का पट्टा शिव कोरपोरेशिन कंपनी का पट्टा निरस्त कर दिया। इधर, पट्टा निरस्त के बाद भी दबंगई दिखाते हुए अवैध रूप से डंफरों से बालू भरकर ले जाई जा रही थी। जिसकी सूचना पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने बालू से भरे डंफर रोक लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों का आरोप था कि बालू माफिया शिकायत करने वाले को पकड़ कर गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे जिसे ग्रामीणों ने बचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।