झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र के गंधीगर टपरा बाजार के सर्राफ ने महिला से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का आभूषण ठग लिया। सराफा कारोबारी ने कुछ माह पहले महिला से जेवरात सुधारने के नाम पर ले लिया था लेकिन, अब उसे वापस नहीं कर रहा था। महिला ने कोतवाली में सर्राफ के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत हंसारी के दाऊ नगर निवासी सुमन देवी ने पुलिस को बताया कि 2 मार्च 2023 को पति के साथ गंधीगर टपरा में दुकान चलाने वाले सराफा कारोबारी नीतेश सोनी के यहां पहुंची थी। यहां नीतेश ने 26 ग्राम वजनी सोने का हार ठीक कराने के बहाने ले लिया। उसके साथ ही छह हजार रुपये भी ले लिए। कुछ दिन बाद जब वह अपना हार लेने उसके दुकान में पहुंची तब वह टालमटोल करने लगा। कुछ दिनों पहले जब वह अपने पति के साथ फिर उसकी दुकान में पहुंची तब उसने हार वापस करने से ही इन्कार कर दिया। पीड़ित महिला ने कोतवाली में आरोपी कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।