– डीआरएम द्वारा झांसी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा झाँसी स्टेशन का पहली बार विस्तृत निरीक्षण किया गया I डीआरएम द्वारा झाँसी स्टेशन का ले-आउट प्लान देख कर सर्कुलेटिंग क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया एवं चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी I उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध पार्किंग व्यवस्था, डीलक्स टॉयलेट को देखा, तदुपरांत स्टेशन परिक्षेत्र में चारों ओर भ्रमण कर साफ़-सफाई एवं अन्य संस्थापन को देखा I पूरब सर्कुलेटिंग स्टेशन क्षेत्र पर चल रहे सुन्दरीकरण कार्य को देखकर संतुष्टि ज़ाहिर की I
सर्कुलेटिंग क्षेत्र के निरीक्षण उपरान्त श्री आशुतोष ने नव निर्मित मजिस्ट्रेट कोर्ट बिल्डिंग का निरीक्षण किया I प्लेटफार्म क्रमांक 7 का निरीक्षण करते हुए दिल्ली छोर पर बनने जा रहे नए एफओबी पर चल रहे कार्य को देखा I इस दौरान उन्होंने सभी खान-पान इकाइयों, फ़ूड प्लाज़ा, वाटर बूथ, वाटर कूलर, टीटीई लॉबी, विभिन्न विभागों हेतु स्थापित डिपो, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, स्टेशन प्रबंधक कक्ष, रिज़र्व लाउन्ज, सीसीटीवी मोनिटरिंग रूम, एस्केलेटर लिफ्ट आदि सभी व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं पर निरंतर मॉनिटरिंग रखते हुए और भी बेहतरी सम्बंधित निर्देश दिए I
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)  अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता करुणेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूसंचार इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर (परिचालन) योगेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर (सामान्य) रघुनाथ सिंह, मंडल अभियंता (मुख्यालय) सुधीर कुमार, स्टेशन निदेशक नीरज भटनागर आदि उपस्थित रहे I