– ओलम्पियन व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों को किया सम्मानित

झांसी। पदमभूषण मेजर दद्दा ध्यानचन्द के जन्म दिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट, झाँसी मैदान पर सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रतोयोगिता के बालक वर्ग में एल0बी0एम0 ए ने ध्यानचन्द स्टेडियम ए को 4-0 से और बालिका वर्ग में ध्यानचन्द स्टेडियम ए ने एल0बी0एम अकादमी को 4-1 से हराकर खिताब जीत लिया। इससे पूर्व दददा की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता और देश भर के इकठठा हुये पूर्व ओलम्पियन एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों ने माल्यार्पण कर उन्हे अपनी श्रद्धांजली अर्पित की I इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक ने उत्तर प्रदेश खेल निदेशक डा0 आर पी सिंह, ओलम्पियन जफर इकबाल, वीजे फिलिप, ओमकार सिंह, अशोक दीवान, विनीत कुमार, जलालुददीन, तुषार खाण्डेकर, सुजीत कुमार, रोमियो जेम्स, अशोक ध्यानचन्द, पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी मीररंजन नेगी, अब्दुल अजीज, हसरत कुरैशी, खुर्शीद अली, मुहम्मद युसुफ, आतिफ इदरीश, अरमान कुरैशी ,सुबोध खाण्डेकर, जमशेर खान, अविनाश श्रीवास्तव, हाईकोर्ट जस्टिस अनिल वर्मा, भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय, परमजीत सिंह, सौरभ आनंद, रिषभ आनंद, को स्मृतिचिन्ह एवं माल्यार्पण कर उन्हे सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि भारतीय खेल की आकाश गंगा में उपस्थित सभी हॉकी के सितारो से मिलकर में अत्यन्त अभिभूत हुआ हूँ I आयोजन समिति को उन्होने साधु वाद देते हुए कहा कि ऐसा आयोजन बहुत की कही देखने को मिलता है जिन सितारो को रेडियो के माध्यम से देखा और सुना जाता था वह आज आखो के सामने मौजूद है। इस अवसर पर इंस्टीटयूट कार्यकारिणी को उन्होंने ग्रुप अवार्ड देने की घोषणा की। कार्यक्रम में रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रेल संस्थान मो0 सईद, किक्रेट सचिव बृजेन्द्र यादव, आर0पी0सिंह, शोभाराम राय, अनिरुद्ध सिंह यादव, शैलेन्द्र संज्ञा, चन्द्रमोहन राय संजय भारती, मो0 वहीद, सतीश चन्द्र, मुन्नालाल कुशवाहा, एमआरएमयू के आरएनयादव, हुकुमसिंह चैहान, अजय सिंह यादव, एनसीआरईइस के बीजी गौतम, भानु सिंह चन्देल, एसीएसटी यूनियन के सतपाल सिंह वीरेन्द्र अहिरवार आदि के साथ गणमान्य नागरिक एवं खिलाडी उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर इंस्टीट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आभार व्यक्त किया I