झांसी। संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में हिंदुस्तान के महान खिलाड़ी विश्व में अपनी व देश की पहचान बनाने वाले महानायक हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व आतिशबाजी कर जश्न मनाया। ध्यानचंद स्टेडियम में समिति की सदस्यों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। संदीप सरावगी ने उपस्थित खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा वार्डन के मेंबर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में साकेत गुप्ता, राकेश अहिरवार, विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया, बसंत गुप्ता, सुशांत गेडा, ऐश्वर्य सरावगी,

रवि रायकवार, श्याम झा, चित्रांश सोनी, रविंद्र गौतम, विनय अहिवार, रानू सेन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज रेजा ने व आभार राहुल जोशी ने व्यक्त किया।