झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के बैडमिंटन हॉल में सोमवार से रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कुल में 80 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

सोमवार को खेले गए अंडर 11 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में समर आदित्य ने अभिनव शर्मा को 21-2 21-2 से और दूसरे सेमीफाइनल में रुद्रांश गोयल ने रितिक तिवारी को 21-14, 21- 20 20-17 से हराया। अंडर 17 बालक वर्ग में दीपक कुमार को अस्तित्व गुबरेले ने 30-8 से कृष्ण गोपाल मीणा ने तेजस निरंजन को 30-12 से और सुधांशु हयारण ने साहिल सुधाकर को 30-8 से पराजित किया। इस अवसर पर रेलवे इंस्टीट्यूट के सचिव मुकेश श्रीवास्तव, बृजेंद्र यादव, शोभाराम राय, चंद्र मोहन राय, सुनील शर्मा, सतीश गुप्ता, तेज सिंह मीणा, सतीश चंद्र लाला, वहीद खान, रिजवान आदि मौजूद रहे। 28 दिसंबर को पुरुष वर्ग बालिका वर्ग और अंडर 17 बालक वर्ग अंडर 11 बालक वर्ग के मैच खेले जाएंगे । प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 19 दिसंबर को किया जाएगा।