झांसी। 22 जनवरी को मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियमझाँसी में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 4.0 का शुभारंभ मुख्य अतिथि पवन गौतमजिला पंचायत अध्यक्ष,  ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना और मेजर ध्यानचन्द्र जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा, “इस प्रकार के खेल आयोजनों से प्रतिभागियों में अनुशासनएकता और मित्रता की भावना का विकास होता है।” वहीं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने कहा, “खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इससे न केवल शरीर मजबूत बनता है बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने की। आयोजन के समन्वयक राकेश भदौरिया और देवेश तिवारी ने बताया कि यह स्पर्धा झाँसी और ललितपुर जिलों के सभी ब्लॉकों और नगरों में आयोजित होने के पश्चात जिला स्तर पर संपन्न हुई।

इस वर्ष की प्रतियोगिता में 49 विद्यालयों के 1544 प्रतिभागियों ने भाग लिया। खेल स्पर्धा में कबड्डीखो-खोवॉलीबॉल, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़और लंबी व ऊंची कूद जैसे खेल आयोजित किए गए। खेल स्पर्धा में बालक कबड्डी में जी.आई.सी. झाँसी विजेता और सेंट उमर झाँसी उपविजेता रहे। बालिका कबड्डी में एच.एन. मेमोरियल विजेता और आर.एल.पी.एस. उपविजेता बने। बालक वॉलीबॉल में बाला जी पब्लिक विजेता और हाफिज सिद्दीकी उपविजेता रहेवहीं बालिका वॉलीबॉल में शियरखपुर विजेता और लोकमान्य तिलक उपविजेता रहे।

खो-खो बालक में एस.पी.आई. इंटर कॉलेज विजेता और जी.आई.सी. इंटर कॉलेज उपविजेता रहे। खो-खो बालिका में एस.पी.आई. सिविल लाइन झाँसी विजेता और आर.एल.पी.एस. बी. झाँसी उपविजेता रहे। दौड़ प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में अनमोल प्रथम और दीपांशु कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में वैष्णवी प्रथम और नैन्सी राजपूत द्वितीय रहीं। बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में दीपांशु प्रथम और आनंद द्वितीय रहे। बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में संध्या प्रथम और छाया द्वितीय रहीं। बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में नकुल प्रथम और नीतेश द्वितीय स्थान पर रहे।

लंबी कूद में बालक वर्ग में दीपांशु कुमार प्रथम और आलोक राजपूत द्वितीय रहेजबकि बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम और सौम्या द्वितीय रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अजय रजकविभुवनइंदेश पाठकइकबाल खनूजारविंद्र सिंहहृदेश ककुवाराअजय वर्मासुनील कुमारसुनीता तिवारीअनुरागबैजंतीकरणआज़म खाँपवनसरिता यादवआशा कुशवाहाप्रशांत प्रजापतिआरतीआशिकीचंदन कुमार आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से सत्येंद्र परमारराष्जिय सोनकरसुनील कुमारदिलीप विकास उपाध्यायदिनेश रजकअंकुर राणानेहा कुशवाहा, श्रद्धा अहिरवारराजा खानआशीष द्विवेदीनमनधर्मेंद्र श्रीवासशाहीन परवीनसुभाष सिंहरिचा सवितामानवेन्द्रराखी शर्मा, प्रियंका, कनिकाशोभित,राजीवराघवेंद्रपुष्पेंद्रदीपान्यवृजेशमहेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार लिपाधी और हृदेश ककुवारा ने किया। अंत में ्आभार समन्वयक राकेश भदौरिया  ने व्यक्त किया।