झांसी। बजरंग कॉलोनी में आयोजित रुद्र महायज्ञ में बुधवार को गणेश पूजन, अंबिका सहित पंचांग पूजन, नांदी श्राद्ध, आचार्य वर्णन, मंडप प्रवेश, मंडप स्तंभ पूजन, विधि पूजन, सतगुरुदेव भगवान स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि के पूजन पश्चात आरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अजमान सरस्वती संजय दुबे, सहायक यजमान सुषमा अनिल खरे, डॉ प्रज्ञा डॉ नीरज श्रीवास्तव, रानी द्विवेदी अंशु कुमार द्विवेदी, अभिलाषा निरंजन अवधेश निरंजन ने सभी कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न कराया। केशव शर्मा प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामचंद्र पांडे, राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया, प्रमुख आचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी एवं ललित भूषण मिश्रा के द्वारा अपने नेतृत्व में आए हुए काशी के 21 प्रकांड विद्वानों संघ इस पूजन को संपन्न कराया।

मुख्य अजमान संजय दुबे ने इस अवसर पर झांसी के समस्त जन को आमंत्रित किया और कहा कि इस अनूठे अवसर पर यज्ञ में सम्मिलित हो परिक्रमा कर पुण्य लाभ के भागीदार बनें।