– डीआरएम द्वारा मानिकपुर-झाँसी रेलखंड का निरीक्षण

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा मानिकपुर-झाँसी रेलखंड के निरीक्षण दौरे के अंतर्गत चित्रकूट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने उपलब्ध यात्री सुविधाओं व साफ़-सफाई के स्तर का जायज़ा लिया तथा यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज व सर्कुलेटिंग क्षेत्र में राष्ट्र के गौरव का प्रतीक 100 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज के संस्थापन हेतु सम्बंधित दिशानिर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पर्यटक स्टेशन की आवश्यकताओं को देखते हुए एक अतिरिक्त टूरिस्ट साइडिंग बनाए जाने की बात की ।

 चित्रकूट स्टेशन के निरीक्षण उपरान्त श्री आशुतोष ने बांदा स्टेशन का निरीक्षण किया, जहाँ पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ उन्होंने बांदा क्रू लॉबी को भी देखा वो स्टाफ से बातचीत की, स्टाफ हेतु उपलब्ध सुविधाओं जैसे वौकी-टोकी आदि की परख की तथा संरक्षापूर्ण कार्य किये जाने के निर्देश दिए I इस दौरान उन्होंने  डबलिंग तथा विद्युतीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया ।

श्री आशुतोष द्वारा महोबा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ राष्ट्रिय ध्वज के संस्थापन कार्य को देखा, जो की लगभग पूर्ण हो गया है। महोबा माल गोदाम पर उपलब्ध साइडिंग को फुल रैक हेतु बढाए जाने की बात की तथा भाडा ग्राहक / व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें लदान बढ़ने हेतु प्रेरित किया । श्री आशुतोष द्वारा हरपालपुर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को देखा गया तथा माल गोदाम हेतु साइडिंग के विकास पर चर्चा की गयी । इसी प्रकार मऊरानीपुर स्टेशन का भी निरीक्षण मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया ।    निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व) सतीश चन्द्र दुबे, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार, मूवमेंट निरीक्षक एस के राय सहित अन्य अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।