झांसी महिला कल्याण संगठनउत्तर मध्य रेलवेझांसी द्वारा बेतबा क्लबरेलवे ऑफिसर कॉलोनीझाँसी में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन द्वारा संचालित रानी लक्ष्मी बाई जू0 हा0 स्कूलबेतबा नर्सरी स्कूलगाँधी स्मारक जू0 हा0 स्कूल तथा स्वावलंबन विद्यालय के समस्त अध्यापक, अघ्यापिकाओं तथा स्टाफ को संगठन की अध्यक्षा रेनू गौतम द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया I कोविड महामारी के चलते हुये विषम परिस्थितियों में भी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन माध्यमों से सुचारू रूप से निरंतर कार्य किया गया शिक्षा में दिये गये उनके योगदान के लिये आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर शिक्षकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। संगठन की अध्यक्षा ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुये कहा है कि इसमें कोई दो राय नही कि शिक्षक हमारे देश की रीढ की हड्डी के समान है जो हमारे समाज के बच्चों को शिक्षा एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करके उन्हे आदर्श नागरिक बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मदारी निभाते है I किसी भी देश का भविष्य उस देश की युवा पीढी पर निर्भर करता है। शिक्षक विद्यार्थियों के व्यक्त्वि को सही आकार देकर देश को समाजिक तथा आर्थिक विकास के लिए तैयार करते है। कार्यक्रम का संचालन संगठन की सचिव मोनिका गोयल द्वारा किया गया इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा शलिनी वर्मा, गुंजन निगम, कोषाध्यक्षा जया मिश्राविद्यालयों की चेयर पर्सन मंजू श्री, रूचि गुप्ता, माधुरी सिंह, प्रियंका गुप्ता, सुमन शर्मा, बीना दिनकर उपस्थित रहीं। अन्त में सह-सचिव सुरभि द्वारा आभार व्यक्त किया गया।