झांसी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) के आह्वान पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन (NCRMU) के तत्वावधान में डीजल /टी आर एस शाखा ने भारत सरकार की मौद्रिकरण नीति के विरोध में अपना संगठित होकर प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने 90 ट्रेन, 400 रेलवे स्टेशन, 1400 किलोमीटर रेल ट्रैक तथा स्पोर्ट ग्राउण्ड की जमीन और हिल स्टेशन की पर्यटन मे उपयोग होने वाली रेलवे को नयी मौद्रिकरण नीति के अनुसार निजी हाथों में देने के लिए योजना बनाई है। इससे न केवल रेल के स्थायी ढांचे को नुकसान होगा बल्कि सबसे बड़े नियोक्ता के रूप में विख्यात रेल के दरवाजे देश के युवाओं के लिए लगभग बंद हो जाएंगे। सबसे अधिक दंश उन कर्मचारियों को झेलना पड़ सकता है जिनको इस प्रक्रिया में कार्य विस्थापन जैसे मुश्किल हालातों से गुजरना होगा।
इन्हीं मुद्दों को लेकर रेल की विश्वसनीयता और इसके जीवन रेखा वाले भरोसे के बुनियादी ढांचे को बचाने के लिए तथा इसे पूंजी वादी भेड़ियों के पंजों से बचाए रखने के लिए कर्मचारी आज संघर्ष कर रहे हैं। डीजल लोको शेड में आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे शाखा अध्यक्ष कॉ ब्रज मोहन सिंह ने संबोधन करते हुए लोगों को एकजुट रहने की अपील की, समानांतर ही विद्युत लोको शेड में आंदोलन का नेतृत्व शाखा सचिव कॉ डी के खरे ने किया। सभा का संचालन कॉ अरूण दीक्षित ने किया। इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह, आयाज खान, नितिन जैन, राजकुमार शर्मा, प्रदीप पाल, विवेकानंद सिंह, आनन्द बाबु शर्मा, राजकुमार पाल, गौरव सिंह, मुबीन उल्ला खान, दिलीप चक्रवर्ती, राम शरण, ब्रज शर्मा, मनोज माहौर, संजय बाल्मीकि, सुनील शाक्या, बिहारी लाल, सोहेल, अब्दुल रईस, विनय पटेल, सन्नी कुमार, निर्मल सन्धु, छोट्टे राजा, कमलेश शर्मा, केके मिश्रा, सौरभ झा, सतेन्द्र, रवि यादव, जितेंन्द्र खरे ,पवन पाठक तथा शेड के तमाम युवा ब्रिगेड साथी उपस्थित हुए।
इसके अलावा ई ्एम एस 2 स्टोर ब्रांच झांसी ने कॉ आरपी शर्मा के नेतृत्व में सरकार की मौद्रीकरण नीति का विरोध करते हुए चेतावनी दिवस मनाया जिसके तहत पैसेंजर ट्रेनों, माल गोदाम, स्टेडियम, 741 किलोमीटर कोकन रेलवे का ट्रैक, ट्रैक फ्रेट कॉरीडोर 674 कि. मी., 7 रेलवे कॉलोनी की जमीन, हिल रेलवे डी एच आर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को प्राइवेट हाथों में सौंपने का पुरजोर विरोध किया गया। चेतावनी दिवस में कॉ शशी कपूर, मनोज अग्रवाल, ए पी किलेदार, आर पी सिसौदिया, हरिश्चंद्र, संजय तिवारी, नाहर सिंह मीना, मो याकूब, दिलीप राठौर, सुनील चौरसिया, आर एस चौहान, राजीव खरे, मो हलीम, राम नरेश यादव, प्रीत कमल, अशोक कुमार, पी के गोस्वामी, भागवत, ज्ञान राठौर, हिम्मत, अजय ठाकुर, जाहिद, अंकित जैन, हेमंत सैनी, कैलाश, नरेंद्रदेव, रमजानी, वाल्टर सहित बहुत सारे साथी उपस्थित रहे। संचालन शाखा सचिव जगत पाल सिंह यादव ने किया।