– बॉदा-खैराडा के मध्य गेट सं0 452 के अण्डर ब्रिज की घटना

झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत बॉदा-खैराडा के मध्य गेट सं0 452 के अण्डर ब्रिज की 20 मीटर दीवार 10 सितंबर को लगभग 17.50 पर वर्षा के पानी के भराव के कारण मिट्टी का कटाव होने से क्षतिग्रस्त हो गई l इसकी जानकारी होने पर आपरेटिंग कन्ट्रोल द्वारा सुरक्षा के मददेनजर ओएचई करण्ट को बन्द करा दिया गया। इसके बाद ओएचई के करण्ट को 18.10 बजे पुनः चालू कर दिया गया l इंजीनियरिंग विभाग के पीडब्लूआई बांदा द्वारा उक्त अण्डर ब्रिज का निरीक्षण किया गयाl उक्त घटना के कारण गाडी सं0 01810, 02447 तथा 3 मालगडियॉ प्रभावित हुई। 18.20 बजे ट्रैक सेफ का मीमो मिलने पर यातायात सामान्य हो गया। जांच पड़ताल में पता चला कि रेलवे लाईन के लगभग 10 मीटर दूर पर अण्डर ब्रिज की लगभग 20 मीटर दीवार गिर गई हैl मौके पर ए0ईएन/कार्य बॉदा, एसडीएम, सीओसिटी, सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुॅचे। उक्त स्थान पर वाहन यातायाता को कंट्रोल करने हेतु सिविल पुलिस, रे0सु0ब व जीआरपी स्टाफ तैनात रहा। उक्त अण्डर ब्रिज के उपर से गाडियों को कॉशन ऑडर पर पास कराया गया।