– आधा दर्जन बकरियां भी मरीं
झांसी । जनपद में टहरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघैरा में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई और गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ा में आधा दर्जन बकरियों की मौत हो गई।
बताया गया है कि टहरौली थानान्तर्गत ग्राम बघैरा निवासी किसान इमरत और जगतराज अपने खेतों पर थे तभी अचानक मौसम बदला और बादलों में गरज के साथ बारिश होने लगी। वर्षा से बचने को इससे पहले इमरत और जगतराज स्वयं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचते आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी होते ही पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
दूसरी ओर गरौठा थानान्तर्गत ग्राम मढ़ा निवासी देवी दयाल की बकरियां खेत पर चर रही थीं। इसी दौरान वर्षा के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन बकरियों की मौत हो गई। इसकी जानकारी देवीदयाल को हुई तो उसने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी।