झांसी। उमरे के झांसी मंडल में 30 सितंबर से मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। यह मेमू गाड़ियाँ कानपुर से झांसी, झांसी से कानपुर, झांसी से मानिकपुर, मानिकपुर से झांसी, झांसी से बांदा ,बांदा से झांसी, झाँसी से ललितपुर, ललितपुर से बीना, बीना से ललितपुर एवं ललितपुर से झाँसी  के बीच चलेंगी।

यह ट्रेनें वर्तमान में चल रहीं पैसेंजर ट्रेनों की जगह लेंगी। समय व ठहराव स्टेशनों में परिवर्तन नहीं होगा। इन ट्रेनों में आधुनिक मेमू कोच लगेंगे, जिससे कम दूरी के मुसाफिरों का सफर आरामदायक होगा। मंडल में अभी दो सौ से तीन सौ किलोमीटर तक के सफर व हर छोटे- बड़े स्टेशन पर रुकने के लिए अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। यह पैसेंजर झांसी से कानपुर, प्रयागराज, आगरा व बीना ट्रैक पर दौड़ती हैं। मंडल में अब पैसेंजर की जगह मेमू रैक (ट्रेन) का संचालन शुरू होने जा रहा है।

इनमें गाड़ी 01814 कानपुर- झांसी मेमू 30 सितंबर, 01813 झांसी- कानपुर मेमू दो अक्तूबर, 01815 झांसी- मानिकपुर मेमू 30 सितंबर और 01816 मानिकपुर- झांसी, 01809 झांसी- बांदा व 01810 बांदा- झांसी मेमू एक अक्तूबर, 01812 झाँसी से ललितपुर, 01820 ललितपुर से बीना, 01819 बीना से ललितपुर और 01811 ललितपुर से झाँसी के मध्य  2 अक्टूबर से  चलेगी। मेमू में गाड़ी के दोनों तरफ इंजन(मोटर कार ) लगे होते हैं। इससे इंजन को आगे- पीछे करने की आवश्यकता नहीं होती है।