– अंतर्राष्ट्रीय विश्व महिला स्वास्थ्य दिवस पर हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन
झांसी। अंतर्राष्ट्रीय विश्व महिला स्वास्थ्य दिवस पर वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों की महिलाओं एवं बच्चों हेतु स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी दीक्षा मीना द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पुलिस परिवारीजनों की महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि वामा का अर्थ “महिला” से एवं सारथी का अर्थ “चलाने वाली” अर्थात एक ऐसी महिला अथवा शक्ति के स्वर से है, जिसका मतलब अपने परिवार को सही दिशा में चलाना। पुलिस विभाग एक परिवार है, इस परिवार को हम सभी मिलकर सशक्त बनाएँगे। वामा सारथी का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवार की महिलाओं को जागरुक करना तथा सामाजिक कार्यों के साथ स्वच्छता, सुन्दर, स्वास्थ्य तथा बच्चों की अच्छी पढ़ाई पर ध्यान देना, परिवार में अच्छा माहौल बनाना, बच्चों के करियर की काउंसिलिंग आदि कराना है।
शिविर में जिला अस्पताल की डॉ0 गरिमा राजपूत एवं उनकी  टीम द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख, डेगू, मलेरिया, कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया गया एवं स्वास्थ्य शिविर में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस अवसर पर मिथलेश धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, झाँसी, आभा सिंह क्षेत्राधिकारी गरौठा, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम शर्मा, प्रभारी आर०टी०सी० अर्चना सिंह, डॉ० गरिमा राजपूत एवं अन्य महिला चिकित्सकगण, मेडीकल स्टाफ एवं महिला रिक्रूट आरक्षी, पुलिस परिवारीजनों की महिलाएं एवं बच्चे आदि उपस्थित रहे।