झांसी। जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टागांव में कतिपय कारणों से युवती ने पति के काम पर जाने के बाद कमरे में आत्महत्या कर ली और पति जब वापस लौटा तब उसने पत्नी को फंदे पर लटका देख कर पुलिस को सूचना दी।
मप्र के सेंदरी निवाड़ी निवासी प्रदीप यादव झांसी की एक शराब की दुकान पर सेल्समेन का काम करता है। जिसके चलते प्रदीप अपनी पत्नी २८ वर्षीया संगीता यादव के साथ भट्टागांव के एक मकान में किराये से रहता है। प्रदीप की मानें तो रोजमर्रा की भांति १६ अपै्रल को वह दुकान पर चला गया और जब वापस लौटा तो उसकी पत्नी का शव फंदे पर लटका था। यह देख कर उसके होश उड़ गए और उसने घटना की जानकारी आसपड़ोस में व पुलिस को दी। संगीता ने किन कारणों से आत्महत्या की स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।











