– महिला हिंसा व उत्पीड़न के मामलों में संवेदनशील नहीं है पुलिस

झांसी। भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला हिंसा व उत्पीड़न पर गंभीरता से कार्यवाही करने के दिशा निर्देश हैं, किंतु पुलिस इन दिशानिर्देशों पर कितनी संवेदनशील है इसके उदाहरण आए दिन प्रकाश में आते रहते हैं। ऐसा ही मामला झांसी जिला मुख्यालय पर पहुंचा। अभद्रता करने पर शराबी को सबक सिखाने के परिणामस्वरूप पानी भरने हैंडपंप पर गई दो सगी बहनों को दबंगों ने दौड़ा दौड़ा पीटा, थाना पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से न ले कर थाने से ही भगा दिया। अब पीड़ित पक्ष ने आज एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग की है।

दरअसल, थाना गुरसराय क्षेत्र अंतर्गत भसनेह निवासी दो किशोरियों ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की गत दिवस एक युवक शराब के नशे में उनके दरवाजे पर खड़ा होकर गाली गलौज कर रहा था। जिसे मना करने पर वह लड़ाई झगड़ा करने लगा। इस पर उन्होंने उस शराबी युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद वह दोनो देर शाम घर के पास लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। वहां से घर आते समय वही युवक अपने आधा दर्जन साथियों के साथ रास्ते में खड़ा मिल गया और उन्हे रोक कर बुरी नियत से हाथ पकड़ कर छेड़खानी की, जब दोनो बहनों ने विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडा से उनकी मारपीट की जब वह लोग जान बचा कर अपने घर पर आई तो दबंगों ने उनका पीछा करते हुए घर पर आकर मारपीट की बीच बचाव करने पर दबंगों ने परिजनों की भी मारपीट की। उनका आरोप है की वह लोग थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पुलिस ने उन्हे भगा दिया। उन्होंने एस एस पी से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।