– तीन सवारी व तीन मालगाड़ी रहीं प्रभावित

झांसी। झांसी से ग्वालियर की ओर जा रही 1077 अप झेलम एक्सप्रेस बुधवार दोपहर डबरा और ग्वालियर के बीच उस समय रोकना पड़ी जब उसके इंजन की चपेट में जानवर आकर कैटल गार्ड में फंस गया। इसके कारण इस लाइन की पंजाब मेल सहित तीन ट्रेन और तीन मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहा। इससे यात्री खासे परेशान रहूं।
दरअसल, पुणे से चलकर जम्मूवती जा रही 1077 झेलम एक्सप्रेस बुधवार को झांसी स्टेशन से दोपहर लगभग सवा दो बजे ग्वालियर के लिए रवाना हुई। डबरा स्टेशन निकलते ही ट्रेन के इंजन की चपेट में पटरी पार करता एक जानवर आ गया। इसके कारण जानवर के चिथड़े उड़ गए और उसके अवशेष इंजन के कैटल गार्ड में फंस गये। इससे ट्रेन रुक गई। सूचना मिलने पर डबरा रेलवे स्टेशन से रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे के प्रयास के बाद अवशेषों को इंजन से बाहर निकाला। इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। इसके चलते 02137 अप मुंबई- फिरोजपुर कैंट पंजाब मेल डबरा में करीब 30 मिनट, 04975 अप हाबड़ा- आगरा कैंट चंबल एक्सप्रेस झांसी में करीब 15 मिनट खड़ी रही। वहीं ताज एक्सप्रेस को झांसी से पांच मिनट विलंब से रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त झांसी और डबरा के बीच तीन मालगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित रहा।