पौने दो घण्टे विलम्ब से झांसी आई ट्रेन, यात्री परेशान रहे

झांसी/ग्वालियर। 29 सितंबर को फिरोजपुर कैंट से चल कर छिंदवाड़ा जा रही 04624 पातालकोट एक्सप्रेस स्पेशल के इंजन में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर खराबी आने से लगभग पौने दो घंटे विलंब से झांसी पहुंची। इससे गंतव्य तक जाने के लिए यात्री परेशान रहे।

बताया गया है कि फिरोजपुर कैंट से चलकर पातालकोट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बुधवार की शाम करीब 4.45 बजे ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों के अनुसार निर्धारित ठहराव के बाद जैसे ही ट्रेन चलने को हुई तो इंजन आगे नहीं बढ़ा। लोको पायलट ने लोको का निरीक्षण किया तो उसका पहिया जैम मिला। इसकी मिलने पर इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत में जुट गए। पहिए की मरम्मत कर डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को शाम करीब छह बजकर 20 मिनट पर झांसी के लिए रवाना की गई। इसके चलते यह ट्रेन शाम सात बजकर 40 मिनट पर झांसी पहुंची। यहां पर इंजन की दुबारा जांच की गई। इसके पश्चात आठ बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना की गई। इस घटना के कारण यात्री अपने गंतव्य तक दो घण्टे विलम्ब से पहुंचने से परेशान रहे।