– महात्मा गाँधी जी की जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
झांसी। मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष द्वारा महात्मा गांधी एवं  लाल बहादुर शास्त्री के फ़ोटो चित्र पर श्रद्धा सुमन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।

इस अवसर पर डीआरएम आशुतोष ने शान्ति पाठ के साथ-साथ समस्त उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को स्वच्छता बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई । इसके पश्चात सभी अधिकारी, कर्मचारी सहित स्काउट गाइड की टीम द्वारा दांडी मार्च चौराहे को पैदल मार्च किया गया, जहाँ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके साथियों की प्रतिमाओं पर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से माल्यार्पण किया गया।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक झाँसी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहाँ उन्होंने गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर दीपांजलि एवं माल्यार्पण किया I इसके पश्चात गांधीजी के प्रवचनों एवं बातों पर आधारित नुक्कड़ नाटक किये गए, जिनके माध्यम से उपस्थित जनों को साफ़-सफाई, इमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा बनाये रखने को प्रेरित किया गया I मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल के 6 समर्पित व उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने वाले हाउस कीपिंग सहायकों को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र सहित सम्मानित किया गया I
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-II अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल दूरसंचार इंजिनीयर (समन्वय) अमित गोयल, स्टेशन निदेशक नीरज भटनागर, स्टेशन प्रबंधक ए के सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
नुक्कड़ नाटक टीम में वैभव महेश्वरी, रजनीश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र दुबे, सुभाष खत्री, सिद्धार्थ एवं अनीता आदि ने प्रस्तुति दी वहीं उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड झाँसी मंडल के संजय चतुर्वेदी जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), शशि व्यास जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स) आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा I स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम का सञ्चालन नवीन दीक्षित द्वारा किया गया I