टायर फटने से गेहूं के बोरों से भरा ट्रक खाई में पलटा

झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के गुरसरांय रोड पर ग्राम किशोरपुरा के पास टायर फट जाने से गेहूं के बोरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रक के नीचे दब जाने से चालक की मृत्यु हो गई।

एक ट्रक गेहूं से भरे बोरे लाद कर जा रहा था, जब वह ट्रक सोमवार तड़के लगभग 3-4 बजे ग्राम किशोरपुरा के पास पहुंचा तो उसका एक टायर फट गया। टायर फटने पर चालक हरी ढीमर पुत्र ग्यासी निवासी ग्राम चुरारा थाना निवाड़ी मध्य प्रदेश जान बचाने अनियंत्रित ट्रक से कूद कर भाग रहा था, किंतु दुर्भाग्य ने पीछा नहीं छोड़ा और ट्रक उसके ऊपर ही पलट गया, ट्रक से दब जाने पर उसकी मृत्यु हो गई।

सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह एवं थाना टोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी एवं हाइड्रा से ट्रक को उठाकर सीधा किया गया और चालक के शव को ट्रक के नीचे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सूचना देने पर ट्रक मालिक मौके पर पहुंच गया।