झांसी। बिना जाने समझे फेसबुक पर प्यार इज़हार फिर अवैध संबंधों के घातक परिणाम सामने आ रहे हैं। झांसी में नोएडा की रहने वाली एक युवती के साथ फेसबुक प्रयार में धोखा और शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। फेसबुक पर झांसी के एक युवक से हुई दोस्ती पहले प्यार में बदली और फिर सात साल तक साथ जीने-मरने की कसमें खाकर युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन अब युवक शादी से साफ इनकार कर रहा है। शोषण का शिकार पीड़िता अब न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

सोमवार को झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने अपने साथ हुए विश्वासघात की शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक न केवल शादी से इनकार कर रहा है, बल्कि उसे धमकी भी दे रहा है कि अगर उसने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसकी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

पीड़िता ने कहा, “मैंने उस पर पूरा भरोसा किया। वह बार-बार कहता था कि वह मुझसे शादी करेगा, इसी भरोसे पर मैं सात साल तक उसके साथ रही। लेकिन अब वह शादी से मुकर गया है और मुझे बदनाम करने की धमकी दे रहा है। मैं प्रशासन से मांग करती हूं कि मुझे न्याय दिलाया जाए।” फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।