झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की गाडी संख्या 09665 / 09666 उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी स्पेशल एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा खजुराहो से 09 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक एक अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टियर तथा 02 स्लीपर कोच जोड़े जा रहे हैं I
गाडी संख्या 06523 / 06524 यशवंतपुर-निजामुद्दीन स्पेशल को प्रभावी तिथि 16 अक्टूबर से यशवंतपुर से तथा 19 अक्टूबर से निजामुद्दीन से रद्द किया जा रहा है I