झांसी जिला अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

झांसी। झांसी जिला अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति (प्रशासनिक जज) नीरज तिवारी के मुख्य आतिथ्य, जनपद न्यायाधीश ज्योत्सना शर्मा की अध्यक्षता, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी , एसएसपी शिव हरिमीणा
जानकी शरण पाण्डेय , प्रशान्त सिंह अटल पूर्व चैयरमैन बार काउंसिल ऑफ उ.प्र.सह अध्यक्ष-बार काउन्सिल ऑफ उ.प्र., पी.आर.मौर्या सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन-बार काउन्सिल ऑफ उ.प्र.के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।  इस दौरान मुख्य अतिथि ने जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदय राजपूत, सचिव छोटे लाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास यादव, कोषाध्यक्ष अशोक पटैरिया, संयुक्त सचिव प्रशासन अविनाश मिश्रा, प्रकाशन हिमांशु सक्सेना, पुस्तकालय सूर्य प्रकाश राय, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारणी बृजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार चौरसिया, मोहन प्रकाश खरे ,
संजीव कुमार चतुर्वेदी, नरेन्द्र अग्रवाल,अरविन्द कुमार सक्सेना कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हैरान सिंह यादव ,
अमित कुमार शर्मा, अमित कुमार पचौरी, पवन नगाइच, नवीन मटटू, समीर तिवारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि झांसी में बार और बेंच के बीच आपसी तालमेल और सौहार्द्र अनुकरणीय है, ऐसा प्रदेश के अन्य जनपदों में शायद ही हो। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर सके वह निराश नहीं हो बल्कि निर्वाचित बार के साथ सहयोग कर अधिवक्ताओं के हित में काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि एमएसिटी कोर्ट सहित अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जनपद न्यायाधीश ज्योत्सना शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल से ही न्यायिक प्रक्रिया सुलभ होती है। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे स्पष्ट है कि यहां अधिवक्ता किस तरह से न्यायिक कार्य में भी सहयोग करते हैं, उन्होंने एमएसीटी कोर्ट सहित अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान हर संभव कराने का आश्वासन दिया।

प्रारंभ में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत ने मुख्य अतिथि को समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए अधिवक्ताओं से कहा कि नव निर्वाचित समस्त कार्यकारणी आपकी कसौटी पर खरी उतरेगी। सभी पूरी ईमानदारी से अधिवक्ताओं के हित में काम करेंगे। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अतिथियों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। एल्डर्स कमेटी सदस्य प्रकाश नारायण द्विवेदी, रघुवीर शरण बाजपेयी,
सुधीर कुमार सक्सेना, दामोदर दास अग्रवाल व चुनाव अधिकारियों को भी शाल, श्रीफल व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। संचालन विवेक बाजपेई व सचिव छोटे लाल वर्मा ने किया।