झांसी। कानपुर-झांसी रेल मार्ग पर बरौनी ग्वालियर मेल के एक कोच के नीचे से धुआं निकलने पर हड़कंप मच गया। इसके कारण ट्रेन एट व मोंठ स्टेशन के बीच 35 मिनट तक खड़ी रही।
बताया गया है कि बुधवार की शाम 4186 बरौनी ग्वालियर मेल एट से मोंठ स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी। इस बीच कोच नंबर एनसी 15138 के नीचे से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। एसी मेकेनिक की सूचना पर ट्रेन को शाम 4.16 मौके पर रोक दिया गया। इसके बाद एसी मेकेनिक, गार्ड व प्वाइंट्समैन ने कोच की जांच की तो पता चला कि धुआं डायनोमो बेल्ट से निकल रहा था। फाल्ट ठीक होने के बाद ट्रेन 4.51 बजे गंतव्य के लिए रवाना की गई।