– जीएम ने खाली रेकों की मोबिलिटी पर भी विशेष बल दिया
झांसी। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से आगरा, प्रयागराज और झांसी के डीआरएम एवं प्रमुख विभागाध्यक्षों व मंडलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान, महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में कोयले के परिवहन की स्थिति का विश्लेषण किया। उन्होंने कोयला रेक के सुचारु परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में लगाने के अपने पुराने निर्देश को दोहराया।
बताया गया कि उत्तर मध्य रेलवे को पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से लोडेड कोल रेक प्राप्त होता है और उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे में स्थित यूपी, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के बिजली संयंत्रों को आपूर्ति करता है। ज्ञात हो कि, टूंडला, प्रयागराज, झांसी और आगरा में नियंत्रण कक्षों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और अधिकारी कोयला रेक के परिवहन की निगरानी कर रहे हैं। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे में चल रहे सभी कोयला रेक की रीयल टाइम जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेलवे के बिजली घरों के अनलोडिंग स्थलों पर संबंधित निरीक्षकों को नियुक्त करने के भी निर्देश दिए ताकि खाली रेकों की अनलोडिंग और त्वरित निकासी के दौरान कोई विलंबन न हो। महाप्रबंधक ने खाली रेकों की मोबिलिटी पर भी विशेष बल दिया ताकि वे जल्द से जल्द अगली लोडिंग के लिए उपलब्ध हो सकें। आज बैठक में चर्चा के दौरान, महाप्रबंधक ने गतिशीलता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही परिसंपत्ति विफलताओं को भी कम करने के लिए कदम उठाने को कहा ।
बैठक में चल रही परियोजनाओं की स्थिति पर भी चर्चा की गई। इस दौरान लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी चल रहे यात्री सुविधाओं के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 31 नए एस्केलेटर लगाने का कार्य प्रगति पर है। इसमें प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर प्रत्येक में 8 एस्केलेटर शामिल हैं। प्रयागराज जंक्शन पर, सिटी साइड लाइन शाह बाबा ब्रिज पर आरआरआई के पास-1, एफओबी नंबर 3 आरएमएस के पास 1, सिविल लाइन साइड सीए पर 1, एफओबी नंबर 3 प्लेटफार्म सं-4/5 पर 2, प्लेटफार्म सं -6 एफओबी नंबर 4 पर 1, प्लेटफार्म सं -1 एफओबी नंबर 4 पर 1 एस्केलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इन 8 एस्केलेटरों में से 5 को चालू वित्त वर्ष के दौरान स्थापित करने की योजना है। कानपुर सेंट्रल में, प्लेटफार्म सं-2/3, 4/5, घंटा घर साइड- (हावड़ा एंड), 6/7 पर एक –एक और प्लेटफॉर्म नंबर 8/9 और कैंट साइड पुल पर पर दो-दो एस्केलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।
बैठक के दौरान कर्मचारियों के कल्याण के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मुद्दों में पीएनएम बैठकों के दौरान जोन के मान्यता प्राप्त यूनियनों द्वारा उठाए गए गैर एजेंडा आइटम शामिल थे। इसके अलावा, महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने कर्मचारियों के म्यूचुअल स्थानांतरण मामलों के लंबित अनुरोधों पर चर्चा की गई और ऐसे सभी मामलों को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने का निर्देश दिया|