झांसी। राजकीय संग्रहालय में म्यूजिक एल्बम “सुनो एक राज दिल का” प्रमोशन मीडिया के समक्ष किया गया। इस दौरान कलाकार म्यूजिक डायरेक्टर प्रोड्यूसर राइटर कबीर हेतम खान, शगुफ्ता खान, कनिका तिवारी, अमान फातमी, शैलेंद्र कुमार, नेहा छात्रा, मोहम्मद जमील कुरैशी, नमन श्रीवास्तव, अजय रायकवार, प्रिंस रायकवार, राइटर कबीर खान उपस्थित रहे।

बताया गया कि इस गाने को यूट्यूब चैनल ss-1 एंटरटेनमेंट पर 23rd अक्टूबर को रिलीज किया जा रहा है। एल्बम की शूटिंग झांसी के विभिन्न जगहों जैसे सुकुवा ढुकुवा, सैयद फार्म हाउस, राधे राधे हॉस्पिटल आदि सुन्दर लोकेशन पर की गई है। डायरेक्टर अमान फातमी के संचालक में गाना शूट किया गया। प्रड्यूसर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ss1 एंटरटेनमेंट चैनल का पहला यह म्यूजिक एल्बम है। उन्होंने बताया कि वह इससे पहले कई सारे सॉन्ग कंपोज कर चुके हैं। उनका कहना है कि बुंदेलखंड के और भी नवोदित कलाकारों को मौका देने की योजना बनाई है। इस एल्बम में गाने को नमन श्रीवास्तव ने बहुत ही सुंदर रूप में गाया है। मोहम्मद जमील कुरैशी ने इस गाने को दिल से कंपोज किया है।