झांसी। 29 अक्टूबर को प्रातः लगभग 6:30 बजे मुम्बई-झांसी मार्ग पर बूढ़पुरा स्टेशन के पास लूप लाइन पर मालगाड़ी से कट कर 58 वर्षीय गैंगमैन रमेश कुमार पुत्र शिवशंकर रायकवार निवासी रामगढ़ निवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास जिला निवाड़ी की दर्दनाक मौत हो गई। रमेश कुमार पैर में चोट लगने से 19 अक्टूबर से अनुपस्थित चल रहा था। सूचना मिलने पर जीआरपी झांसी ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।