झांसी। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने बताया कि 9 नवंबर को झांसी शहर में “धन्यवाद योगी, हिन्दू गौरव यात्रा” दुपहिया वाहनों पर भव्यता से निकाली जाएगी।

यात्रा के उद्देश्य की जानकारी देते हुए अंचल ने बताया कि वर्ष 2019 में 9 नवम्बर के दिन 500 वर्ष के लम्बा संघर्ष एवं 3.5 लाख लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी, राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भव्य मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो गया है। इस दिन सम्पूर्ण विश्व के हिन्दू समुदाय में उत्साह की लहर दौड़ गयी थी, इस उपलक्ष्य में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी “हिन्दू गौरव यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना नामक बीमारी से जूझते हुए हम सभी इस बीमारी से अभी अभी उभरे हैं। कोविड-19 लाॅकडाउन के दौरान कई निर्दोष व्यापारियों पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किये गये थे जिन्हें वापस लेने के लिए सबसे पहले झाँसी से ही पत्र और ज्ञापन के माध्यम से जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल एवं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया द्वारा मांग उठाई गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस मांग को स्वीकार करते हुए व्यापारियों से महामारी एक्ट के तहत लादे गए मुकदमों को वापस लेने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों निर्णयों में मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए “धन्यवाद योगी, हिंदु गौरव यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह यात्रा बीकेडी चौराहे से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होकर खंडेराव गेट, सिंधी तिराहा, रघुनाथ जी का मंदिर, गांधी रोड, सुभाष गंज, रानी महल, मिनर्वा, सैय्यर गेट, इलाइट से होकर रानी लक्ष्मीबाई पार्क पर समाप्त होगी। इस दोपहिया वाहन यात्रा में लगभग 1000 लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश नायक, पुरूकेष अमरया, रवि खटीक एवं मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।