झांसी। श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती समारोह महासमिति एवं क्षत्रीय कलचुरी कलवार महासंघ की संयुक्त बैठक मुख्य संयोजक अजीत राय की अध्यक्षता में हुई जिसमें 11 नवंबर 2021 को भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पर विशाल भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर मुख्य संयोजक अजीत राय ने बताया कि 11 नवंबर को प्रातः 8: 00 बजे भगवान सहस्त्रबाहु का अभिषेक एवं हवन पूजन तथा प्रातः 10: 30 बजे से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष टीकमगढ़ सुधा वीरेंद्र राय के मुख्य आतिथ्य में शंकर सिंह का बगीचा स्थित सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा बड़ा बाजार, गांधी रोड, सुभाष गंज, सिंधी तिराहा, मानिक चौक, सराफा बाजार, गंदी घर का टपरा, साईं की तकिया, गोला कुआं, गुदरी होते हुए भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर शंकर सिंह का बगीचा पर विसर्जित होगी। इसके बाद 5 बजे से बिशाल सामाजिक भंडारा संपन्न होगा। बैठक में रामेश्वर राय, बृज बिहारी राय, रामस्वरूप राय, महेश राय, नीलू राय, हरीश राय, जुगल किशोर शिबहरे, गिरीश् शिवहरे, शालिग्राम राय, मुरली राय, अमन राय, पार्षद अशोक राय, आनंद राय, पवन शिवहरे, हरिशंकर शिवहरे, राकेश राय, ओम प्रकाश राय, दिनेश राय, राजेंद्र राय, गौतम राय, शैलेंद्र राय, कृष्ण राय, रामकुमार शिवहरे, अजय राय आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे। अंत में आभार अंकित राय ने व्यक्त किया।