– मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को राजापुर गोशाला को दी गयी धनराशि के सम्बंध में जाँच के दिए निर्देश
झांसी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार अपने औचक भ्रमण पर विकासखंड बबीना के ग्राम राजापुर की गौशाला पहुंचे, निरीक्षण में उन्हें गोवंश नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। इतना ही नहीं इस गौशाला में गोवंश हेतु भूसा , दाना, चारा एवं पानी की कोई भी व्यवस्था ना होने पर भी उन्होंने स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को राजापुर गोशाला को दी गयी धनराशि के सम्बंध में जाँच के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तत्काल उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गोवंश को ठंड से अवश्य बचाया जाए उनकी ठंड से सुरक्षा करने की सारे इंतजाम अभी से पूरे कर लिए जाने निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि नए गोशाला हेतु उपयुक्त ज़मीन चिन्हित करके अवगत कराया जाय, ताकि शासन को नए गोशाला निर्माण हेतु धनराशि की माँग की जा सकें और नए गोशाला बनाकर आवारा गोवंश को संरक्षित की जा सके । साथ ही क्षेत्र में समस्त गौशालाओं का भ्रमण करते हुए सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।












