झांसी। एस्मा झांसी की आन लाइन मीटिंग सम्पन हुई जिसमें केन्दिरय उपाध्यक्ष श्री ए एन तिवारी जी मंडल अध्यक्ष श्री खुराना जी ,मंडल उपाध्यक्ष श्री राजेश मीना जी, राजेश नामदेव जी ,मंडल सह सचिव श्री राजेश विश्वकर्मा जी ,श्री विवेक पांडेय जी ,श्री पी के अग्रवाल जी,श्री विनोद गुप्ता जी ,श्री चरण जीत सिंह मीना , श्री सुजीत मधुकर ,श्री एस के शर्मा जी ,श्री आदित्य शुक्ला ,श्री रणवीर सिंह , सहित 15 साथिओं ने भाग लिया। एस्मा पावर डे 11 अगस्त को मनाने हेतु निम्न निर्णय सर्व सहमति से लिए गए

1 :- झांसी क्षेत्र में धारा 144 एवं जिलाधिकारी महोदय झांसी द्वारा निर्गत आदेश पत्र के ,कारण एक साथ 5 से अधिक लोगो का एकत्रित होना, धरना, प्रदर्शन प्रतिवन्धित होने के कारण,
एस्मा के एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा जिसमे केवल 4,या 5 सदस्य होंगें सी ई सी द्वारा जारी ज्ञापन ,रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को संवोन्धित जो मंडल रेल प्रवन्धक झांसी को सौंपा जाएगा।
2:- 11 अगस्त से 13 अगस्त तक ,लगातार सभी स्टेशन मास्टर्स द्वारा एस्मा की मांगें ,सोशल मीडिया ,प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा,व्हाट्स एप्प, फेसबुक, ट्विटर ,ई मेल, जी मेल ,के माध्यम से स्टेशन मास्टर्स संवर्ग की मांगों को रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ,महाप्रवंन्धक, मंडल रेल प्रवन्धक महोदय के साथ साथ आम जन मानस को बताने के लिए ,कि स्टेशन मास्टर्स संवर्ग कोरोना काल की शुरुआत से ही लगातार रेलवे का फ्रंट लाइन वारियर बन कर ,कार्य कर रहा है इस दौरान हमने अपने 4 साथिओं को इस युद्ध मे खोया है ,कई अन्य इससे ग्रसित होकर जीत कर वापस कार्य पर आए है।फिर भी रेलवे द्वारा हमारी मुख्य मांग 50 लाख का बीमा कवर हमे नही दिया जा रहा है।
एवं अन्य मांगे रेलवे का निजीकरण बंद करना।