झांसी। आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा पूरे देश मे एक साथ एस्मा पावर डे 11 अगस्त को मनाया जा रहा है।इसे प्रत्येक वर्ष इसी दिन मनाया जाता है जिसके अंतर्गत हम अपनी मांगों को रेल प्रशासन के सामने रखते है एस्मा संगठन द्वारा 11 अगस्त 1997 को अपनी मांगे मनवाने हेतु पूरे देश मे प्रत्येक रोक सिगनल पर 2 मिनट गाड़ी रोक कर ,सांकेतिक हड़ताल करके अपनी शक्ति का अहसास प्रशासन को कराया गया था परिणामस्वरूप हमारी बहुत सी मांगो को माना गया और आज भी हमारे संगठन की ताकत को प्रशासन मानता है हमारे द्वारा जायज मांगो के लिए समय समय पर उठाया जाता है।एस्मा संगठन देश सेवा सर्वोपरि मान कर हमेशा अनुशासन में रह कर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी मांगों के लिए आवाज उठाता रहता है और इस बार भी विषम परिस्थितियों के इस कोरोना काल मे हम एक सजग और सतर्क सिपाही के रूप में अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना अपनी ड्यूटी नियमानुसार लगातार कर रहे है जबकि अन्य विभाग के कर्मचारी 2,3 माह के वर्क फ्रॉम होम ,विश्राम करके कार्यालय में आकर ,sanitized के नाम पर ,कोई आवेदन ,तक सीधे रिसीव नही कर रहे,वही स्टेशन मास्टर्स सभी रेल कार्यो के लिए उसे दिए जाने वाले ब्लॉक के मेमो ,डिस्कोननेक्शन इत्यादि मेमो सीधे प्राप्त कर ,कार्य सम्पन्न करा रहे है।इस कोरोना काल के गाल में हमारे 5 साथी स्टेशन मास्टर्स समा गए।हम वास्तव में कोरोना फाइटर की तरह कार्य कर रहे है। जिसमे हमारी प्रमुख मांग 50 लाख का बीमा कवर, स्वास्थ्य ,सुरक्षा एवं अन्य विभाग को दिया जा रहा है ,इसके लिए हम प्रारम्भ से ही मांग कर रहे है किंतु नही दिया जा रहा है।रेलवे का निजीकरण ,निगमीकरण बंद किया जाए,पदों का समर्पण बंद करो, नई भर्ती पर प्रतिबंध समाप्त करो, फ़्रीज किये हुए डी ए को प्रदान करो, गाड़ियों की विक्री ,और रेलवे के शेयर आई आर सी टी सी ,कॉनकॉर बेचना बंद करो, श्रमविरोधी सुधार कानून वापस लो।
उपरोक्त सभी मांगो के समर्थन में पूरे देश मे एक साथ ,एस्मा द्वारा शक्ति दिवस के माध्यम से जन जागरण ,जिसमे रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ,को संबोंधित ज्ञापन विभिन्न मंडलो में मंडल रेल प्रवन्धक महोदय को सौंप कर भिजवाया जाएगा। 11 अगस्त को एस्मा झांसी द्वारा मंडल रेल प्रवन्धक को ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं झांसी मंडल के स्टेशन मास्टर्स ,सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उठाएंगे,।