– मण्डलीय जिला चिकित्सालय पुरुष की उपलब्धि
झांसी। मण्डलीय जिला चिकित्सालय पुरूष झांसी को एनएबीएच (नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फ ार हॉस्पिट एण्ड हेल्थ केयर) के एण्ट्री लेवल का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि झांसी मण्डल मेें मण्डलीय जिला चिकित्सालय एक मात्र चिकित्सालय है जिसे रोगियों को गुणवत्तापरक सेवायें प्रदान करने हेतु इस तरह का क्वालिटी सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है। दरअसल, सम्पूर्ण प्रदेश से 51 शासकीय चिकित्सालयों ने एनएबीएच सर्टिफिकेशन के लिये आवेदन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय झांसी सहित 30 चिकित्सालयों को एण्ट्री लेवल सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ। वहीं मार्च में पूर्ण एनएबीएच सर्टिफिकेशन हेतु अंतिम चरण प्रस्तावित है।
झांसी मण्डल के अपर निदेशक डा. एसबी मिश्रा व मण्डलीय जिला चिकित्सालय के मण्डलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डा. बलवीर कृष्ण गुप्ता के कुशल मार्गनिर्देशन व डा. केके जैन एनएबीएच कोर्डिनेटर, डा. रजनी जसोरिया कायाकल्प नोडल अधिकारी, डा. अतुल गुप्ता वरिष्ठ परामर्शदाता, डा. आरके सक्सेना, डा. जनमेजय शाक्य चिकित्सालय प्रबन्धक एवं समस्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, तृतीय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों के अथक प्रयास/ सहयोग से समस्त गैप्स को एवं विभिन्न मानकों को पूर्ण करते हुये मण्डलीय जिला चिकित्सालय झांसी को एण्ट्री लेवल एनएबीएच सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए मण्डलीय प्रमुख अधीक्षकडा. बलवीर कृष्ण गुप्ता ने इस वर्ष मार्च 2019 में प्रस्तावित अंतिम चरण में सफलता प्राप्त करते हुये पूर्ण एनएबीएच सर्टिफिकेशन प्राप्त करने का विश्वास व्यक्त किया।