झांसी। झांसी मीडिया क्लब झांसी के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने मांगों को लेकर कचहरी चौराहा पर गांधी उद्यान में धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
इस दौरान अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने पत्रकारों की आथर््िाक स्थिति को रेखांकित करते हुए बताया कि महंगाई के दौर में पत्रकारों को अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। पत्रकारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि पत्रकार की पूरी जिंदगी सरकार और आम आदमी के बीच माध्यम बने हुये गुजर जाती है। पत्रकारों को आवास व सरकारी सुविधाओं की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आज धरना देकर मांगों पर ध्यानाकर्षित कराया जा रहा है। उन्होंने मांगों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि झांसी जनपद में कार्यरत पत्रकारों की सूची तैयार करायी जाये। इसके लिए एक समिति जिला प्रशासन व रजिस्टर्ड पत्रकार संगठन की बनायी जाये जो पत्रकारों का चिन्हीकरण करें। पत्रकारों का श्रम विभाग में पंजीकरण के लिये नया नियम बनाया जाये जिससे पत्रकारों को सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। पत्रकारों की असमायिक मृत्यु पर सरकार उनके आश्रित को आर्थिक सहायता दे ताकि उनके परिजनों व ब’चों का जीवन यापन ठीक से हो सके। झांसी में सर्व सुविधायुक्त एक प्रेस क्लब भवन व आवास मुहैया कराये जायें। पत्रकारों व उनके परिजनों को स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाओं में रियायत दी जाए। इस दौरान संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू ने बताया कि झांसी मीडिया क्लब पत्रकारों की समस्याओं को लेकर आंदोलनतरत है। जब तक मांगों का निदान नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि यदि मांगें नहीं मानीं गयीं तो प्रदेश के अन्य पत्रकार संगठनों के माध्यम से सूबे की राजधानी में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर मुकेश वर्मा, इमरान खान, बबलू आजाद, कलाम कुरैशी, रशीद मंसूरी, बीडी प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह परिहार, उदय नारायण कुशवाहा, जितेन्द्र शर्मा, अमित रावत, मनोज दुबे, रोहित झा, आसिफ सिद्दीकी, आफरीन खान, प्रमेन्द्र सिंह, विजय कुशवाहा, बीआर निषाद बट्टागुरू आदि मौजूद रहे।