झांसी । राष्ट्रीय हिन्दू जागृति मंच झांसी द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा (करनाल) के वीर सपूत, नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल सहित निर्दोष पर्यटकों को रानी लक्ष्मीबाई पार्क झांसी में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मुद्दे पर हिन्दू जागृति मंच अध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू रक्सा ने कहा आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट होकर खड़ा है। अब वक़्त खोखले दावों का नहीं, जिम्मेदारी निभाने का है। सरकार को चाहिए कि जम्मू-कश्मीर की ज़मीनी सच्चाई को स्वीकार करे और ऐसा ठोस एक्शन ले, जिससे भविष्य में इस तरह की बर्बरता दोहराने की हिम्मत कोई न कर सके — और हमारे निर्दोष नागरिकों की जान यूँ न जाए।

श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू रक्सा, दीपक गुप्ता राष्ट्रीय, विनीता शुक्ला राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, संगीता गुप्ता राष्ट्रीय चेयरमैन, पल्लवी सहारिया राष्ट्रीय महिला महासचिव, एंड. प्रीति संज्ञा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष, देवेन्द्र श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष झांसी, संरक्षक दिनेश तिवारी,आदित्य शर्मा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, महेन्द्र श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, महेश गुप्ता जिला सचिव, रामू गुप्ता, मनोज संज्ञा,देवेन्द्र मिश्रा, शेखर झा,महिला बिंग से ऊषा अवस्थी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गीता सिंह जिला उपाध्यक्ष, सरोज साहू सचिव, संगीता अग्रवाल, सरोज साहू, रीता सैन, कुसुम साहू, लक्ष्मी परीक्षा, रुचि जतारिया, रश्मि पटेरिया, विनीता अग्रवाल, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित रहे।