– ऑपरेशन ” उपलब्ध” के तहत आरपीएफ़ व डिटेक्टिव विंग झांसी की कार्रवाई

झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन में व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी के निर्देशन में निरीक्षक रे0सु0ब0 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन रविंद्र कुमार कौशिक व निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी शिप्रा के नेतृत्व में व्यक्तिगत यूजर आईडियों पर ई-टिकट का अवैध व्यापार करने वाले की धरपकड़ हेतु K.V Online Services नामक दुकान बाहर दतिया गेट  डॉ.K.G स्कूल के बगल में थाना कोतवाली, जिला झांसी में छापा मारा।

इस कार्रवाई में मौके पर आईआरसीटीसी ऐजेन्ट रमेश प्रजापति पुत्र घनश्याम प्रजापति निवासी बाहर दतिया गेट, थाना कोतवाली, जिला झांसी उ.प्र. व्यक्तिगत यूजर आईडियों पर ई-टिकट का अवैध व्यापार करते मिला। उसे 2 ऐजेन्ट आईडी की आड़ में 20 पर्सनल यूजर आईडियों पर ई – टिकट बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

टीम ने अवैध कारोबार में प्रयुक्त 01 CPU, 01 mobile के साथ आरोपी द्वारा बनाए गए भविष्य यात्रा का 02 टिकट कीमत ₹ 548.60 /- एवं अतीत की यात्रा के 15 ई-टिकट जिसकी कीमत ₹ 9633 /- है बरामद कर लिए। पूछताछ में आरोपी द्वारा व्यक्तिगत यूजर आईडी पर अवैध रूप से टिकट बनाने एवं तय मूल्य से 100-150 रूपये अधिक मूल्य लेना स्वेच्छा से स्वीकार किया गया है। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत कराया गया।

पकड़ने वाली टीम के सदस्य –
RPF/POST/VGLB
(1) उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार
(2) आ.विजय शर्मा
(3) आ.योगेंद्र खरे
DW/JHS
(1) प्र0आ0 उमेश कुमार
(2) आ0 अरुण सिंह राठौर