झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) संजय सिंघल द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे राजपाल सिंह के निर्देशन में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक झांसी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार राणा मय हमराही उप निरीक्षक संगमलाल आदि कर्मचारी गणों द्वारा चेकिंग के दौरान झांसी रेलवे स्टेशन से 1 युवक को दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के 2 मोबाइल फोन व ‘वैलरी एवं नगदी बरामद कर ली। जांच में पता चला कि युवक से बरामद मोबाइल फ ोन व ‘वैलरी एवं रूपये चोरी के प्रकरण थाना जीआरपी झांसी में पूर्व से पंजीकृत हैं।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुये बताया कि वह चलती ट्रेन व प्लेट फ ार्मों से यात्रियों का सामान चोरी कर मौज मस्ती कर लेता था। प्रभ् ाारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध पूर्व में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पकड़े गए युवक का नाम राहुल शर्मा उर्फ कल्लू पण्डा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम तरीचर कला थाना सेंदरी जिला निवाडी म0प्र0 बताया गया है।