झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को उनके मूल कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान पेम्फलेट के माध्यम से यात्रियों को बताया गया कि संविधान द्वरा प्रदत्त मूल कर्तव्यों को पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से पूरा करना चाहिए तभी हम सच्चे अर्थों में एक जागरूक नागरिक कहलायेंगे एवं देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएंगे। साहू जागरण डॉट कॉम के अनुसार 26 नवम्बर 2019 से 26 नवम्बर 2020 तक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संविधान की प्रस्तावना के साथ-साथ नागरिकों को उनके मूल कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसकी शुरुआत 26 नवम्बर 2019 को करते हुए संविधान दिवस के अवसर पर मंडल के सभी कार्यालयों एवं स्टेशनों पर प्रस्तावना पढ कर शपथ लेते हुए हुए की गई थी।