झांसी। सेण्ट्रल रेलवे ईसीसी सोसाइटी के तत्वाधान में उत्तर मध्य रेलवे सीनियर इंस्टिट्यूट में रेल कर्मियों के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर लगभग 615 हाईस्कूल से लेकर स्नातक/परास्नातक मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत व सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने बताया कि ईसीसी सोसाइटी द्वारा रेल कर्मचारियों के बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया जाता है, ताकि वह अपनी पढ़ाई में और भी अधिक मनोयोग व लगन से आगे बढ़ कर कीर्तिमान स्थापित कर नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि यह एक अच्छा प्रयास है और ईसीसी सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेण्ट्रल व कोंकण रेलवे के कॉमरेड वेणु पी नायर ने बताया कि यह सोसाइटी झांसी में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन द्वारा संचालित की जाती है। लगभग 107 साल पुरानी सोसायटी में लगभग डेढ़ लाख से अधिक रेल कर्मचारी सोसाइटी के सदस्य हैं। इस सोसाइटी से मिलने वाले लाभांश का 5 प्रतिशत तक का हिस्सा सामाजिक कल्याण के लिए खर्च किया जाता है। उन्होंने बताया कि झांसी मंडल के लगभग 615 मेधावी बच्चों को 17.50 लाख की राशि से पुरस्कृत किया गया है जिसमें छात्रवृत्ति भी शामिल है। अध्यक्ष कामरेड सावंत ने भी सोसायटी के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एनसीआरएमयू के मण्डल सचिव आरएन यादव, मण्डल अध्यक्ष एचएस चौहान आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन मण्डल सचिव आरएन यादव ने किया। साहू जागरण डॉट कॉम के अनुसार इस समारोह के बाद एनसीआरएमयू यूथ विंग की मण्डलीय बैठक में भी कामरेड वेणु पी नायर, कामरेड सावंत सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन की मजबूती पर बल दिया।