झांसी। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने मूंगफली खरीद में एक माह की समय वृद्घि करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीफ की फसलें उड़द, मूंग, तिल तथा मूंगफली की खरीद केन्द्र सरकार की संस्था नैफेड के द्वारा होती है। जनपद झांसी में विगत वर्षो में पी.सी.एफ/ सोसोइटियों के द्वारा खरीफ व रबी में समर्थन मूल्य पर क्रय केन्द्रों के माध्यम से खरीद की गयी। वर्तमान समय में गरौठा विधान सभा क्षेत्र में एक भी मूंगफली का क्रय केन्द्र नहीं खोला गया जबकि क्षेत्र में अत्यधिक मूंगफली की पैदावार होती है और गत वर्ष भी मूंगफली के क्रय केन्द्र थे। वर्तमान समय में जनपद झांसी में कम क्रय केन्द्र खोले गये हैं। किसानों के पास अभी भी मूंगफली बेचने के लिए शेष रह गयी है और मूंगफली खरीद की अंतिम तारीख २९ जनवरी २०२० तक है। उन्होंने अनुरोध किया कि किसानों के उपज का मूंगफली की खरीद सही-सही हो और किसानों को बिना दलालों के समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो। किसानों के हित में मूंगफली खरीद २९ जनवरी २०२० से एक माह के लिए बढ़ाया जाना आवश्यक है। जिसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से भारत सरकार के लिए प्रस्ताव भेजा जाये।