झांसी । 21 अगस्त को NCRMU TRS DSL शाखा के इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड झांसी के कार्य क्षेत्र मे JFROPS के आह्वान पर AIRF से सम्बद्ध युनियन NCRMU के मन्डल पदाधिकारी मन्डल कोषाध्यक्ष कामरेड जसवन्त सिंह तथा संयुक्त मन्डल मन्त्री कामरेड निर्मल सिह सन्धु की उपस्थित मे शाखा अध्यक्ष जितेन्द्र बाबु खरे की अध्यक्षता मे NPS को बन्द करने तथा पुरानी पेंशन को पुनः लागु करने हेतु वृहद स्तर पर प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान इलेक्ट्रिक तथा डीजल शेड के कर्मचारी तथा पर्यवेक्षक को शाखा सचिव कामरेड बृज मोहन सिंह ने NPS की विसंगतियो के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किये । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शेड के सभी साथियों को शाखा सचिव कामरेड बृज मोहन सिह ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम मे अयाज अहमद, सतेन्दर सिह, प्रदीप पाल , कमलेश कुमार मिश्रा , छोट्टे राजा, सतेन्दर प्रताप सिह, कमलेश शर्मा, राहुल , मुबिन उल्लाह, सन्नी कुमार आदि उपस्थित रहे।