झांसी। महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी द्वारा आयोजित समारोह में संगठन की अध्यक्षा स्वेता सिन्हा के नेतृत्व में गैंगमैन, ट्रैकमैन, ट्रैक मशीन मेंटेनेंस खलासी सहित अन्य ग्रुप ‘डी’ श्रेणी के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती सिन्हा ने सम्मानित कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके कठिन परिश्रम और समर्पण को मान्यता देने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन पर कार्य करने वाले ये कर्मचारी रेलवे की कार्यप्रणाली को सुरक्षित, नियमित एवं सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, जिसके लिए वे निःसंदेह प्रशंसा के पात्र हैं।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, सिगनल, टेलीकॉम एवं विद्युत विभागों से जुड़े कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह में संगठन की उपाध्यक्षा शिल्पी शुक्ल, सारिका कनौजिया, ममता मिश्रा, रीना पाण्डेय, सचिव मोनिका गोयल, सह-सचिव प्रियंका गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनुश्री सैनी सहित अर्चना, संगीता लामा , अंजली कंचन एवं आकांक्षा गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।












