Oplus_131072

झांसी । बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झाँसी में रोवर/रेंजर के पांच दिवसीय प्रवेश एवं निपुण कैंप का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. एस.के. राय द्वारा प्रार्थना, झण्डागीत एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि रोवर/रेंजर सच्चा मित्र, मानवीय सेवा के गुणों से भरपूर होता है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. एल.सी. साहू ने कहा कि रोवर/रेंजर सदैव अनुशासन प्रिय एवं किसी भी आपदा के समय सहयोग के लिए तत्पर रहता है। रेलवे में स्काउट्स के लिए अलग से नौकरियां भी निकलती रहती हैं, जिसमें बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के कई रोवर/रेंजर सेवाएं दे रहे हैं। शिविर के प्रथम दिन झण्डागीत, मार्च पास्ट, प्रार्थना एवं दल विभाजन आदि कार्य किए गए। प्रशिक्षक अमित उपाध्याय द्वारा रोवर/रेंजर की वर्दी का निरीक्षण किया एवं स्काउट के दायित्व आदि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में आभार डॉ. वन्दना कुशवाहा द्वारा व्यक्त किया गया।