नाबालिग प्रेमी को लेकर रफूचक्कर शिक्षिका पकड़ी गई

गुजरात। अक्सर यह खबरें सुर्खियों में रहती हैं कि सरकारी या निजी स्कूलों में अक्सर शिक्षक अपनी ही शिष्याओं के साथ अनैतिक कार्य या भगा कर शादी कर ली है, किंतु यह ख़बर चौंकाने वाली है। एक शिक्षिका अपने ही यहां ट्यूशन पढ़ने आने वाले 13 वर्षीय छात्र पर ऐसी फ़िदा हुई कि उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बना कर मौज मस्ती करती रही और जब गर्भवती हो गई तो उसे लेकर रफूचक्कर हो गई जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है।
यह बेमेल आशिकी की कहानी गुजरात के सूरत की है जहां रहने वाली एक शिक्षिका के यहां 13 वर्षीय छात्र ट्यूशन पढ़ने जाता था। ट्यूशन पढ़ाते पढ़ाते शिक्षिका का दिल छात्र पर आ गया और वह उससे प्यार करने लगी। इतना ही नहीं शिक्षिका ने गुरु शिष्य की सीमा लांघ कर छात्र से अवैध शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद यह सिलसिला लगातार चलता रहा। एक दिन वह अपने नाबालिग प्रेमी छात्र को लेकर रफूचक्कर हो गई।
इस बेमेल आशिकी का खुलासा तब हुआ जब छात्र के लापता होने पर परिजनों ने खोजबीन की और नहीं मिलने पर पुलिस में रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस ने छानबीन और जांच पड़ताल करते हुए शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद शिक्षिका ने जब पुलिस को बताया कि वह 5 महीने की गर्भवती है और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा इस छात्र का है और उसने यह भी बताया कि वह इसी डर से छात्र को लेकर भाग गई थी।
उसने बताया कि भागने के बाद वह दोनों अहमदाबाद, दिल्ली और राजस्थान में रह कर मौज मस्ती करते रहे। यही नहीं पूछताछ में पुलिस को छात्र ने भी स्वीकार किया कि उसका शिक्षिका के साथ कई बार शारीरिक संबंध बना था । पुलिस ने इस मामले में POCSO (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
यह घटना विश्वास और नैतिकता के गंभीर उल्लंघन को दर्शाती है, क्योंकि शिक्षिका ने अपनी जिम्मेदारी और अधिकार का दुरुपयोग कर एक नाबालिग का शोषण किया। X पर लोगों की प्रतिक्रियाओं में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और अविश्वास देखा जा सकता है, जो समाज पर इसके प्रभाव को दर्शाता है।