झांसी। झांसी में 5 दिन में 2 चोरी करने वाले दो शातिर सोमवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं के पास पुलिस मुठभेड़ में हत्थे चढ़ गए जब पुलिस को चैकिंग करते देख कर दोनों बाइक मोड़कर भागने लगे। जल्दबाजी में दोनों बाइक से गिर गए और बचने को तमंचा निकालकर फायरिंग करने लगे। मुठभेड में चार राउंड फायरिंग की गई।
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीगेट अंदर मोहल्ला निवासी अरविंद उर्फ पंचम यादव (32) और लक्ष्मीगेट बाहर मोहल्ला निवासी विशाल अहिरवार (19) पुत्र प्रमोद सोमवार देर रात करीब एक बजे बाइक से नगिरया कुआ बाइपास की तरफ से आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करना शुरू कर दी। पुलिस को चैकिंग करते देख कर दोनों बाइक मोड़कर भागने लगे। जल्दबाजी में दोनों बाइक से गिर गए और बचने को तमंचा निकालकर फायरिंग करने लगे। मुठभेड में चार राउंड फायरिंग की गई।
पुलिस ने दोनों को दबोच कर चोरी के 3720 रुपए, की-पेड मोबाइल, दो तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि आरोपी पंचम यादव पर चोरी, मारपीट व अन्य धाराओं में 6 केस दर्ज हैं। चोरी में उनका एक साथी भी शामिल था। चोरी के बाद गहने ज्वैलर्स को बेच दिए थे।
इन दो चोरियों को दिया था अंजाम
लक्ष्मी गेट बाहर निवासी अभिलाषा यादव पत्नी शेखर यादव 28 अप्रैल को चाचा के बेटे की शादी में आई थी। 30 अप्रैल को घर पहुंची। रात को अज्ञात बदमाश गहनों से भरा बैग चुराकर ले गए थे। जिसमें 30 हजार कैश और करीब 10 लाख रुपए के गहने रखे हुए थे।
27 अप्रैल की रात को शिव परिवार कॉलोनी निवासी लोको पायलेट दर्शन कुमार के घर में चोरी हुई थी। घर के बाहर ताला लगा था। पूरा परिवार अपने नगरा में प्रताप पुरा के मकान पर था।










