झांसी। झांसी शिवपुरी मार्ग पर सीपरी बाजार ओवर ब्रिज के नीचे उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार से भाग रही सपा का झंडा लगी, पुलिस लिखी अनियंत्रित गाड़ी ने सड़क किनारे पर रखी सब्जियों को रौंद डाला। इस दौरान सब्जी बेचने वाली महिलायें व राहगीर भी चोटिल और उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
सीपरी बाजार के आईटीआई निवासी शांतिदेवी और लहर गिर्द निवासी मायादेवी मंगलवार दोपहर सीपरी बाजार ओवर ब्रिज के नीचे पानी की टंकी के पास सड़क पर सब्जियों की दुकान लगाकर सब्जियां बेच रही थी तभी करीब एक बजे एक सफेद रंग की पुलिस का चिन्ह ओर समाजवादी पार्टी का झंडा लगी गाड़ी यूपी 93 बीएल 4376 तेज रफ्तार में वहां से गुजरी। अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में सब्जी खरीद रहा आईटीआई निवासी राहुल आ गया। गाड़ी की टक्कर लगते ही राहुल उछल कर जमीन पर गिरा और उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद भी शराब के नशे में धुत चालक रुका नहीं।
घटनास्थल से चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई और भागने का प्रयास कि जिससे सड़क पर सब्जियां बेच रही महिलाएं लहर जिससे सड़क पर सब्जियां बेच रही महिलाएं लहर गिर्द निवासी माया देवी और आईटीआई निवासी शांतिदेवी उसकी चपेट में आने से गंभीर घायल हो गई और सब्जियों को रौंदता हुआ चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने दोनो घायल वृद्ध महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चालक सहित गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी ओर चालक दोनो रक्सा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।








