झांसी । पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा/झाँसी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित/ वारण्टी एवं इनामिया अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खाँन मंसूरी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना जीआरपी झांसी की टीम द्वारा 19 सितंबर को 01 वांछित/इनामिया अभियुक्त मोहम्मद माजिद उर्फ मुजैद निवासी ग्राम-जमोला थाना राजौरी जिला-राजौरी जम्मू & कश्मीर को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

उक्त आरोपी सितंबर 21 में तेलंगाना एक्सप्रेस के जनरल कोच से बरामद आधा दर्जन से अधिक शस्त्र प्रकरण में फरार था जबकि उसके चार साथी गिरफ्तार किए गए थे। मोहम्मद माजिद गिरोह का सरगना है और 19 सितंबर को संबंधित मुकदमा की जानकारी के लिए वकील से मिलने झांसी आया था और पकड़ा गया। इस पर धारा 420, 467, 468, 471 भादवि, 3/25 व 35आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी पंजीकृत है।