झांसी । देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के आवाहन पर संपूर्ण देश में 600 जिलों में आज भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर चीन भारत छोड़ो दिवस मनाया

इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए आज भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी करते हुए शपथ ली व व्यापारियों से आवाहन किया कि आज के दिन हम एक संकल्प लें कि चीनी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे *ना हम चीनी सामान बेचेंगे, ना चीनी सामान किसी को बेचने देंगे* इस संकल्प के साथ आज व्यापारियों ने एकत्रित होकर अपने विचार व्यक्त किए व कहा है कि चीन को कमजोर करने के लिए हमारी रणनीति के तहत चीन को आर्थिक रुप से कमजोर करना ही हमारा मेन मकसद है
विश्व में सबसे बड़ा बाजार के रूप में भारत को माना गया है ऐसे में चीन लगभग अपने सामानों का उपयोग इस देश में लगभग 45 से 50 पर्सेंट तक करता है अगर हम अपने माध्यमों से उनका सामान को नहीं बेचेंगे तो उन्हें आर्थिक रूप से क्षति होगी जिससे चीन कमजोर होगा इस संकल्प के साथ आज व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी बात रखी। इस अवसर पर व्यापारी नेता राजेश भरतरी अतुल जैन पंकज शुक्ला संजय सराफ प्रदीप गुप्ता चौधरी साहिल संदीप साहनी संतोष गौड़ विनोद सब्बरवाल सुरेश अग्रवाल अंकुर बट्टा, मृत्युंजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।संचालन सीपरी व्यापार महा समिति के अध्यक्ष दीपक बंटी वशिष्ठ एवं आभार महामंत्री अजय चड्ढा ने व्यक्त किया।