अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी का अभियान 2 गिरफ्तार

झांसी। जनपद में राजस्व वृद्धि एवं आबकारी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी झांसी व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी एवं जिला आबकारी अधिकारी झांसी के निर्देशन में आबकारी विभाग, झांसी की जनपद में गठित टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत गुरुवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 मनोज कुमार श्रीवास्तव व आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन दो सुरेश चौहान मय स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा रक्सा थानांतर्गत ग्राम परवई कबूतरा डेरा, पालिंदा नहर व पूनावली में दबिश दी गई। दबिश के दौरान करीब 416 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 3000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किए गये। कार्यवाही में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।

चेकिंग के दौरान अवैध अड्डों से शराब न खरीदने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।साथ ही अवैध शराब/अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की देशी शराब/कंपोजिट मदिरा दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालो की भी चेकिंग करते हुए लोगों को चेतावित किया गया।